एक माह से बंद पड़े ट्रांसफार्मर ,अंधेरे में डूबा गांव,ठप पडा खेती का काम, किसान काट रहे बिजली दफ्तर का चक्कर

Editor National news tv
0

कटनी । मध्यप्रदेश सरकार किसानो को समृद्ध बनाने हर एक मुमकिन् प्रयास कर रही है। परन्तु कटनी जिले का बिजली विभाग मध्यप्रदेश सरकार क़े प्रयास पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है ।कटनी जिले  के बरही तहसील क्षेत्र   अंतर्गत ग्राम पंचायत जगुआ में बीते एक महीनो से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण  खेती क़े कामकाज ठप पड़े हुए है।करीब सैकड़ो घर अंधेरे में डूबे हुए हैं। वही गांव के लोगो को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रहे हैं। भीषण गर्मी में लोगों को बिजली नहीं मिलने से कई तरह का परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हम लोगों को बिजली नसीब नहीं हो पा रहा है। इस चिल्लाती धूप तथा उमश भरी गर्मी में ग्रामीणो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड रहा है।
दूरदराज से पानी लाकर घरों का काम चलाना पड़ रहा है। आगे ग्रामीणों ने बताया की बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों का पढ़ाई भी पूरी तरह से चौपट हो रहे है। ग्राम पंचायत के मुखिया व ग्रामीणों ने बताया की कई बार क्षेत्र के बिजली विभाग को इस बात   सूचना देने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं हो रही है। बिजली विभाग से यथाशीघ्र गांव पंचायत में खराब पड़े ट्रांसफार्मर की जगह नया बिजली ट्रांसफार्मर व सुधार कार्य करा कर  लगाने का मांग किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)