कुँए में जहरीली गैस का रिसाव,चार की मौत

Editor National news tv
0

कटनी। एनकेजे थाना अंतर्गत ग्राम जुहली  में  कुए से जहरीली गैस क़े रिसाव होने से चार लोगो कि मौत हो गई है। प्राप्त ज़नाकारी क़े अनुसार  नादन हार में जुहली निवासी संजय दुबे के खेत मे गहरा कुआं है। जिसमे संजय के भाई रामकुमार दुबे, निखिल दुबे कुँए में सबमर्शियल डालने अंदर उतरे इसी दौरान  जहरीली गैस का रिसाव होने से दोनों कुँए में ही बेहोश हो गए। जिससे पास के खेत  में काम कर रहे  देवेंद्र कुशवाहा व पिंटू कुशवाहा उन्हें बचाने कुँए  पर  उतरे वह भी कुँए में ही बेहोश हो गया। इसी बीच यह खबर गाँव मे आग की तरह फैल गई।  स्थनीय लोगो ने सूचना  प्रशासन को दी  सुचना मिलते ही एनकेजे पुलिस,  क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल, तहसीलदार प्रदीप मिश्रा  गाँव के बाहर से ट्रैक्टर के सहारे 3 किलोमीटर दूर नादन हार पहुँचे जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शरू किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)