कजलियां मेला का आयोजन 19 एवं 20 अगस्त को

Editor National news tv
0



कटनी - हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बारडोली उत्सव समिति कटनी के द्वारा कजलियां मेला का आयोजन 19 एवं 20 अगस्त को श्री राम मंदिर गाटर घाट प्रांगण में संपन्न किया जा रहा है। बारडोली उत्सव समिति के अध्यक्ष राजू रजक एवं सचिव मनोज निगम ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति का प्रयास है कि सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, धरोहरों को सहेजने का है ।और नये युवा  पीढ़ी को पुरनी परंपरा से जोडना जो आज के बढते दौर मे लौग भूलते ही जा रहे है । पूर्व की भांति इस वर्ष भी मेले में मिकी माउस, झूला, कठपुतली नृत्य, सांस्कृतिक, सामाजिक, मनोरंजन कार्यक्रम जिसमें जूनियर सलमान खान एवं आर्केस्ट्रा का भी आयोजन होगा।

कजलिया मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रेम बत्रा सचिव रमाकांत रजक कोषाध्यक्ष अखिलेश पुरवार ने बारडोली कटनी वासियों से अपनी सनातनी परंपरा को जीवित रखने हेतु कार्यक्रम में सहभागिता का सभी से अनुरोध किया है*

बारडोली उत्सव समिति एवं कजलिया मेला समिति के सुकीर्ति जैन, अशोक विश्वकर्मा, अजय निगम, विष्णु बाजपेई, अभिलाष दीक्षित, ललित सोनी, सत्य दर्शन मिश्रा, अमित शुक्ला, बाबी सचदेवा, हितेंद्र स्वर्णकार, राजेश पटेल, अभिषेक ताम्रकार, विक्रम बहरे, किशोर कांचकार, बिंदेश्वरी पटेल, आनंद रजक, श्रीकांत शर्मा, प्रभात त्रिपाठी, आशुतोष शुक्ला, प्रभात पांडे, सचिन शर्मा, राजू खंडेलवाल, आदेश खरिया, विष्णु बलेचा, अनिरुद्ध बजाज, पार्षद कपिल रजक, डॉक्टर उषा पांडे, रजनी वर्मा, शालिनी सोनी, सुमन रजक, मंजूषा गौतम, अनु शशांक श्रीवास्तव, मंजू शर्मा, सीमा यादव, अलका वर्मा, माही तिवारी, अंजुला बजाज सरावगी छाया खरिया, गीता पाठक, सुनीता स्वर्णकार, रीना जी आदि ने सभी से अनुरोध किया है कि मेले को सफल बनाने में सामाजिक, धार्मिक, सौहाद्रपूर्ण पूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु विगत वर्षों की भांति सहयोग प्रदान करेंगे


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)