चौकी प्रभारी ने वाहन चालकों को बांधी राखी, यातायात क़े नियमों का पालन करने का माँगा वचन

Editor National news tv
0

 



कटनी।पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में हाईवे पर होने वाले एक्सीडेंट की संख्या में कमी लाने व घायलों को यथासंभव सहायता पहुंचाने हेतु जुहला बाईपास हाईवे सुरक्षा चौकी निरंतर प्रयासरत है।इसी तारतमय में आज हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया । रक्षाबंधन के पावन पर्व पर हर भाई अपनी बहन से राखी बंधवाकर जीवनभर उसकी सुरक्षा करने का वचन देता है। इसी तरह आज हाईवे सुरक्षा चौकी प्रभारी सुबेदार मोनिका खड़से ने भी हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को राखी बांधकर उनसे जीवनभर यातायात के नियमों का पालन करने व हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने का वचन लिया । साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलवायी जिससे वे सड़क पर यात्रा करते हुए अपने व अपने परिवार के सदस्यो की सुरक्षा कर सके ताकि सड़क दुर्घटना में किसी को अपनी जान न गवाना पड़े।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)