शहर संभाग अंतर्गत 33 के.व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव कार्य के दौरान प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति,आज से 18 अगस्त तक चलेगा रख -रखाव का कार्य

Editor National news tv
0


कटनी।शहर संभाग अंतर्गत 33 के.व्ही एवं 11 के.व्ही लाइनों के रखरखाव का कार्य किया जाना है। रखरखाव कार्य के दौरान 10 अगस्त 2024 से 18 अगस्त 2024 तक प्रतिदिन प्रातः 1000 बजे से 0200 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा।

     कार्यपालन अभियंता शहर ने बताया कि रखरखाव के कार्य के दौरान 10 अगस्त 2024 को 11 के.व्ही सिटी-11, 11 के.व्ही गायत्री नगर, 33 के.व्ही पहरूआ फीडर, 11 अगस्त को 33/11 के.व्ही उपकेंद्र कटाए घाट, 11 के.व्ही औद्योगिक फीडर, 12 अगस्त को  11 के.व्ही औद्योगिक-1 फीडर, 13 अगस्त को 11 के.व्ही सिटी-3 फीडर, 14 अगस्त को 11 के.व्ही सिटी-5 एवं सिटी-6 फीडर, 15 अगस्त को 11 के.व्ही खिरहनी फीडर, 17 अगस्त को 33 के.व्ही पहरूआ फीडर एवं 18 अगस्त को 11 के.व्ही एक्सप्रेस फीडर व 11 के.व्ही वेयरहाउस फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

प्रभावित क्षेत्र

     रखरखाव कार्य के दौरान कटनी शहर का मुख्य बाजार क्षेत्र, 33 के.व्ही उपभोक्ता रेलवेजिला हॉस्पिटलडन कॉलोनीभट्टा मोहल्लाऔद्योगिक क्षेत्र ग्राम पौसराबोहताजमोडीलमतरा औद्योगिक क्षेत्र एवं चाका के समस्त उच्च दाब उपभोक्तामाधव नगर क्षेत्रलखेराटिकुरीबस स्टैंडपन्ना मोडचाका बाईपासतुलसी नगरसाईं पुरम कालोनीआधारकापदुबे कॉलोनीरेलवे कॉलोनीगणेश चौक से जुड़े समस्त उच्चदाब एवं निम्न दाब उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिसकी समय अवधि आवश्यकतानुसार घटाई अथवा बढाई जा सकती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)