कटनी । कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के बारे में लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि कुछ लोग चार पहिया वाहनों की रैकी करते हुए उन्हें रोककर और वाहन से इंजन ऑयल गिरने का झांसा देकर अपनी बातों में उलझाकर कार में रखे बैग/सामान को पार कर रहे है।
इसी प्रकार की घटना की सूचना सुशील मिश्रा निवासी ग्राम टीकर थाना विजयराघवगढ़ द्वारा थाना कोतवाली कटनी में दी गई कि मैं अपने ड्रायवर सुभाष पटवा के साथ कार से कटनी आया था और महावीर स्टेशनरी के पास पहुंचा था कि एक व्यक्ति कार को रोका और इंजन से ऑयल गिरने की बात बोलने लगा तब थोड़ा आगे जाकर दो और लड़के मिले और वे भी कार के बोनट से ऑयल गिरने का बोलने लगे। तब मैं और ड्रायवर गाड़ी से नीचे उतरकर गाड़ी का बोनट खोलकर देखे तो इंजन से ऑयल नही गिर रहा था। फिर जैसे ही गाड़ी में आकर बैठे तो पीछे की सीट पर रखा पिठ्ठू बैग जिसमें 25000 रू नगद व एस.बी.आई और आई.ओ.बी. की चैक बुक रखी थी कार में नही था। जिन व्यक्तियों ने कार रूकवाये थे वही बैग को चोरी कर ले गए है।
इसी प्रकार मनोज कुमार गर्ग निवासी अशोक कालोनी कटनी द्वारा थाना कोतवाली कटनी में सूचना दी गई कि मैं मिशन चौक से बस स्टेण्ड तरफ अपने काम से जा रहा था, जो आजाद चौक के पास करीब 30 साल का व्यक्ति कार को हाथ देेकर रोका मैनें कार को धीमा किया तो बोला कि कार से ऑयल गिर रहा है फिर चांडक चौक में दो लड़को ने कार रोककर बोला कि इंजन से ऑयल गिर रहा है तब मैं कार को रोककर देखा तो बोनट पर ऑयल पड़ा था जो गिर रहा था इंजन से ऑयल नही गिर रहा था। फिर बोनट बंद करके कार में आकर बैठा तो पीछे का दरवाजा खुला था और पीछे की सीट में रखा बैग जिसमें कैमरा रखा था सीट पर नही था। आसपास देखा तो वे लड़के वहां पर नही थे जो मेरा कैमरा कीमती 40000 रू का चोरी कर ले गए है।
घटना की एकरूपता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज प्राप्त कर संदेहियों को चिन्हित किया गया और उनकी पता तलाश हेतु मुखबिर लगाए गए। मुखबिर से सूचना मिली कि मुड़वारा स्टेशन के पास कुछ लोग संदिग्ध रूप से आने-जाने वाले वाहनों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल थाना से स्टाफ को रवाना कर संदिग्ध व्यक्तियों को घेराबंदी करके पकड़ा और पूछताछ की गई जो सभी बलसाड़ गुजरात का होना बताए। पकड़े गए संदिग्धों का हुलिया कद काठी हुबहू कारों से आयल गिरने का झांसा देकर सामान चोरी करने वाले आरोपियों के जैसा होने पर उन्हें थाना लाकर पूंछताछ की गई, जो थाना क्षेत्र में घटित दोनों चोरी की घटनाओं को मिलकर अंजाम देना स्वीकार किए। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया मशरूका एवं कैमरा जप्त किया गया है।
पकड़े गए सभी आरोपी बलसाड़ गुजरात राज्य के है जो अलग-अलग शहरों में घूम-घूम कर रैकी कर चोरी की घटनाओं को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम देते है और फिर शहर छोड़कर भाग जाते है। बाहरी होने के कारण सीसीटीव्ही फुटेज से भी इनकी पहचान कर पाना संभव नही हो पाता है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1. अमन पिता रमन जादव उम्र 19 वर्ष नि. उमरगांव गांधी बाड़ी आजाद नगर जिला बलसाड़ गुजरात
2. राहुल पिता विश्वनाथ जादव उम्र 20 वर्ष नि. उमरगांव गांधी बाड़ी आजाद नगर जिला बलसाड़ गुजरात
3. शंकर पिता हनुमंता गायकवाड़ उम्र 30 वर्ष नि. उमरगांव गांधी बाड़ी आजाद नगर जिला बलसाड़ गुजरात
