आखिर शराब ठेकेदार पर क्यूँ मेहरबान साहब? ,शराब ठेकेदार ने दुकान क़े सामने से ही खोल दिया मयखाना ,दुकान क़े सामने ही दिन भर छलक रहे जाम

Editor National news tv
0

 





कटनी ।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले के समस्त थानों की पुलिस सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वालों पर लगातार कसावट कर रही है ।हर दिन सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वालो पर कार्यवाही भी की जा रही है ।परंतु बस स्टैंड चौकी की पुलिस  लगता है पुलिस अधीक्षक के आदेश से अनभिज्ञ है ।या यूं कहें कि शराब ठेकेदार को मुनाफा कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक की आखों में धूल झोंक रही है ।बस स्टैंड में स्तिथ शराब दुकान के सामने शराब ठेकेदार ने  शराब पीने से लेके चखने तक कि व्यवस्था करा दी है ।हर दिन सुबह से लेकर रात तक दुकान के सामने ही शराब पार्टी चलती है ।अब हैरान करने वाली बात यह है कि चंद कदमो में बकायदे पुलिस चौकी बनी हुई ।परंतु चौकी की पुलिस को यह नजर नही आता ।या यह देख कर अनदेखा कर रही है ।या उनका कोई शराब ठेकेदार से रिश्ता है ?


शराबी बस स्टैंड में आने जाने यात्रियों के लिए मुसीबत बने हुए है । हर दिन  शराब दुकान के बाहर की निकल कर आ रही तस्वीरों ने  पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)