अयोध्या वासी वैश्य महिला मंडल के तत्वाधान में हुआ कजलियां मिलन समारोह का आयोजन

Editor National news tv
0



कटनी।अयोध्या वासी वैश्य महिला के तत्वाधान में कजलियां मिलन समारोह का आयोजन नदी पार सत्यम गार्डन में किया गया। इस अवसर समाज के नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने एकत्रित हुए थे। रक्षा बंधन के बाद पड़ने वाले कजलियां पर्व जिसमे आपसी सद्भावना और एक दूसरे का हाल जानने समाज के लोगों द्वारा निरंतर 10 वर्षो से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। समाज के संजय गुप्ता एडव्होकेट ने बताया आपसी मेल मिलाप और बुजुर्गों के आशीर्वाद लेने यह आयोजन एक परंपरा का निर्वहन करता है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतितक प्रस्तुति मंच पर दी जिसके बाद बुजर्गो का सम्मान शाल और श्रीफल देकर किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय गुप्ता, विनीत गुप्ता, विजय नागा, रमेश गुप्ता, हेमंत गुप्ता, दुष्यंत गुप्ता, संजीव गुप्ता, अजय गुप्ता, दिलबहार गुप्ता, समीर गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, रविकांत गुप्ता, संदीप गुप्ता, निशि गुप्ता, अजय गुप्ता, नरेंद्र मोहन गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, जगन्नाथ गुप्ता, रजनीकांत गुप्ता, पंकज गुप्ता, बसंत गुप्ता, हरगोविंद गुप्ता सहित अन्य साथिओं की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)