कटनी।एक वीडिओ सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवक गाय को लात मारते हुए नजर आ रहा है। वायरल वीडिओ कटनी का बताया जा रहा है।यह वीडिओ वायरल होने क़े बाद हिंदू समाज में आक्रोश है। हलाकि National news tv वायरल वीडिओ कि पुष्टि नहीं करता है।वायरल वीडिओ में दिख रहा है कि एक युवक हाथो में कुछ पालीथीन में सामान लिए हुए है। और ज़ब दो गोवंश उसके समीप वह खाने क़े लिए जाने का प्रयास कर रही है।तों वह गाय क़े मुख पर लातो से प्रहार करते नजर आ रहा है।गाय को हिन्दू समाज में माँ का दर्जा दिया गया है। वीडिओ वायरल होने क़े बाद हिन्दू संग़ठनों और हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है।
गाय को लात मारते युवक का वीडिओ सोशल मीडिया में हुआ वायरल, हिन्दू समाज में आक्रोश
August 31, 2024
0
Tags