कटनी।कोतवाली थाना क्षेत्र क़े सब्जी मंडी में एक युवक पर बदमाश ने चाकूँ से हमला कर लहूलुहान कर दिया। स्थानीय लोग घायल युवक को आनन फानन में जिला अस्पताल लेके पहुंचे जहाँ उसका उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी क़े अनुसार सुमित वंसकार उम्र 25 वर्ष निवासी अलफ्ट गंज कटनी किसी काम से सब्जी मंडी गए थे। सब्जी मंडी में एक बदमाश युवक से जबरन पैसे मांग करने लगा और ज़ब युवक ने पैसे देने से इंकार किया तों बदमाश ने युवक पर चाकूँ से हमला कर दिया।जिससे युवक को गंभीर चोट आई है।
बदमाश ने युवक पर किया चाकूँ से हमला, कोतवाली थाना क्षेत्र क़े सब्जी मंडी कि घटना
September 02, 2024
0
Tags