जीआरपी पुलिस ने महिला व बच्चे को बेरहमी से पीटा,सोशल मीडिया में वीडिओ हुआ वायरल

Editor National news tv
0


कटनी। जीआरपी पुलिस द्वारा एक महिला व बच्चे की बेहरमी से की गई पिटाई का विडिओ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल विडिओ में जीआरपी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मी एक महिला ओर एक बच्चे कि डंडो से पिटाई करते व बाल पकड़ कर घसीटते नजर आ रहे है। हलाकि Nationa News tv वायरल विडिओ  कि पुष्टि नहीं करता है।वायरल विडिओ को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने शेयर करते हुए लिखा है कि कटनी जीआरपी पुलिस ने झर्रा टिकुरिया क़े 15 साल क़े बालक एवं उसकी दादी को बेरहमी से पीटा। कानून /सविधान से बड़े पुलिस क़े छोटे छोटे नुमाइडे ने यह हरकत फिर एक दलित परिवार क़े साथ कि है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)