स्ट्रीट लाइट सुधार रहा नगर निगम कर्मचारी विधुत पोल से गिरा,मौत

Editor National news tv
0



कटनी। नगर निगम का कर्मचारी स्ट्रीट लाइट सुधारते वक़्त विधुत पोल से गिर गया। जिसे आनन फानन में नगर निगम क़े कर्मचारी जिला अस्पताल लेकर पहुँचे । प्राप्त जानकारी क़े अनुसार नगर निगम कि इलेक्ट्रीशियन की टीम शुक्रवार कि दोपहर रंगनाथ थाना क्षेत्र क़े पाठक वार्ड में स्ट्रीट लाइट सुधार का कार्य कर रही थी। कन्हैया कोल पिता बिहारी कोल उम्र लगभग 55 वर्ष विधुत पोल में चढ़कर स्ट्रीट लाइट सुधार रहे थे। उसी दौरान वह विधुत पोल से गिर गए।ओर ज़ब उनके सहकर्मी उन्हें जिला अस्पताल लेके पहुँचे डॉक्टर से उन्हें मृत घोषित कर दिया है

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)