कटनी।'हर घर तिरंगा' अभियान के अंतर्गत थाना माधव नगर, जिला कटनी द्वारा मानसरोवर कॉलोनी में स्थित सिकांगो स्कूल के बच्चों के साथ साइकिल रैली , सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी, थाना स्टॉफ, स्कूली बच्चों को 9 अगस्त से 15 अगस्त तक होने वाले विभिन्न राष्ट्रभक्ति कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। बच्चों ने तिरंगा हाथ में लेकर गर्व से "भारत माता की जय" के नारे लगाए और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।
इसके अतिरिक्त, थाना प्रभारी एवं समस्त स्टाफ ने 'हर घर तिरंगा' अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए मानसरोवर कॉलोनी छात्र छात्राओं के साथ साइकिल रैली निकाली एवम् सेल्फी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के सभी वर्गों—बच्चों, बूढ़ों, महिलाओं, और स्कूल के विद्यार्थियों—को आगामी स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाने और राष्ट्रध्वज का सम्मान बढ़ाने हेतु प्रोत्साहित करना है
