कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र क़े शेर चौक क़े समीप बदमाशों ने पार्टी क़े लिए पैसे ने देने पर एक युवक पर चाकूँ से हमला कर दिया। प्राप्त जानकारी क़े अनुसार दीपक साहू पिता मंगीलाल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी सूर्य होटल क़े पीछे बस स्टैंड अपने किसी काम से बाजार कि तरफ आ रहे थे।तभी दो बदमाशो ने उन्हें रास्ते में रोका और पैसे कि मांग करने लगे ज़ब युवक ने पैसे देने से मना किया तों बदमाशों ने युवक पर चाकूँ से हमला कर युवक को लहूलुहान कर दिया। राहगीरो कि सहायता से घायल युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसका उपचार जारी है।
पार्टी क़े लिए पैसे ना देने पर बदमाशों ने युवक पर किया चाकूँ से हमला, कोतवाली थाना क्षेत्र क़े शेर चौक कि घटना
August 13, 2024
0
Tags