कटनी।कुठला थाना क्षेत्र क़े ग्राम कन्हवारा निवासी एक दम्पति गुरुवार कि दोपहर हाथो में जहर कि पुड़िया लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मरने कि अनुमति लेने पहुँचे। उनका आरोप था कि कुठला थाना प्रभारी क़े दुर्व्यवहार से वो मरने को मजबूर है। दम्पति ने आरोप लगते हुए कहा है कि कुठला थाना प्रभारी ने उनका चाट फुल्की का ठेले बंद करा कर उन्हें गंदी गंदी गालिया दीं है। पुलिस अधीक्षक को दीं गई शिकायत में केशव कुशवाहा ने कहा है कि मै और मेरी पत्नी अपने गांव में गणेश विसर्जन क़े दिन चाट फुल्की का ठेला लगाया था रात को करीबन 10 बजे कुठला थाना प्रभारी अपने दलबल क़े साथ वहा पहुँचे और मुझे गंदी गंदी गालिया देकर मेरा ठेला बंद करा दिया और कहा कि तुम्हारा बेटा कूपन चोरी में आरोपी है ज़ब तक वह पेश नहीं होगा ज़ब तक तुम्हारा ठेला बंद रहेगा। केशव कुशवाहा ने कहा ही कि मैंने लोन लेकर ठेले में माल भरा था। ताकि त्यौहार. में पैसे कमा सकूँ परन्तु थाना प्रभारी ने ठेला बंद करवा दिया जिससे मुझे बहुत नुसकान हुआ है।शिकायत में उन्होंने कहा है कि हमारे बेटे को पकड़ कर जेल में डाल दो पर हमारी रोजी रोटी उजाड़ना न्याय तों नहीं है।शिकायत में दम्पति ने कुठला थाना प्रभारी पर गंदी गंदी गालिया देने व धमकी देने का आरोप भी लगाया है।
एसपी साहब हमें मरने कि अनुमति दे दो, कुठला थाना प्रभारी क़े दुर्व्यवहार से हम मरने को मजबूर है
September 19, 2024
0
Tags