पुलिस ने साइबर ठगी के प्रति छात्र छात्राओं को किया जागरूक

Editor National news tv
0

 



कटनी । बढ़ रहे साइबर ठगी के मामलों को देखते हुए साइबर ठगी से आम लोगो को  बचाने व साइबर ठगी के प्रति लोगो को जागरूक करने पुलिस लगातार प्रयास कर रही है । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगातार लोगो को साइबर ठगी के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ।सोमवार को उमरियापान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने पकरिया महाविधालय पहुंच कर छात्र छात्राओं को साइबर ठगी के प्रति जागरूक किया । तथा किस प्रकार साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता इसकी छात्र छात्राओं को जानकारी दी ।थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि पुलिस अधीक्ष अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार एसडीओपीअखिलेश गौर के निर्देशन में थाना उमरियापान  अन्तर्गत आने वाला शासकीय महाविद्यालय पकरिया में पहुंचकर महाविद्यालय के छात्र, छात्रो को वर्तमान समय में होने वाले साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी दी गई तथा कैसे साइबर फ्रॉड से बचा जाए । इस संबंध में बताया गया । 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)