कटनी । स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम तेबरी निवासी आदिवासी युवक से शराब ठेकेदार के पुत्र द्वारा अपहरण कर मारपीट का मामला कल पूरा दिन चर्चा का विषय बना रहा। आदिवासी युवक सुनील सिंह ने अजाक थाने में शिकायत करते हुए शराब ठेकेदार मंचू असाटी के पुत्र अक्षय असाटी पर अपहरण कर मारपीट करने का आरोप लगाया था ।अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है आदिवासी युवक ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शराब ठेकेदार मंचू असाटी के पुत्र अक्षय साथी ने उनके साथ कोई मारपीट नहीं की थी वह स्वयं नशे की हालत में उनके ऑफिस गया था ।और वही सीढ़ी से गिर गया। जिससे उसे चोट आई है ।दूसरे शराब ठेकेदार ने नशे की हालत में उनसे अक्षय असाटी की झूठी शिकायत कराई थी ।
