कटनी। कुठला थाना क्षेत्र क़े मिश्रा ढाबा क़े समीप ट्रक़ का टायर बदल रहे एक ड्राइवर को दूसरे ट्रक ने कुचला दिया । प्राप्त जानकारी क़े अनुसार पंकज पटेल पिता उमाशंकर पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी झुकेही पठरा जो कि ट्रक ड्राइवर है। कैलवारा मिश्रा ढाबा क़े समीप उनके ट्रक का टायर पंचर हो गया। ज़ब ड्राइवर पंकज पटेल ट्रक का टायर बदल रहे थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। स्थानीय लोग ड्राइवर को आनन फानन में जिला अस्पताल लेके पहुँचे।जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
Post a Comment
0Comments
3/related/default