मनमानी कर रहे ऑटो चालकों को दी हिदायत,खगाले दस्तावेज

Editor National news tv
0



कटनी। पुलिस अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में बस स्टैंड चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक अंकित मिश्रा ने बस स्टैंड में अराजकता फैला रहे ई रिक्शा चालकों एवम ऑटो चालकों के विरुद्ध  कार्यवाही की है। सड़क पर सामूहिक रूप से खड़े ऑटो के कारण आने जाने में हो रही यात्रियों को परेशानी को देखते हुए चौंकी प्रभारी ने करीब एक दर्जन ऑटो चालकों के दस्तावेजों की जांच की और उन्हें यातायात नियमों के साथ चलने की हिदायत दी।इस दौरान  सहायक उप निरीक्षक शशि भूषण दुबे सहित चौंकी स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)