जिला अस्पताल में मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर

Editor National news tv
0


कटनी । जिला अस्पताल अपनी अव्यवस्थाओ को लेकर हमेशा चर्चा में बना रहता है । अस्पताल में आने वाले मरीजों को स्ट्रेचर तक मुहैया नहीं हो पा रहा है। आज दोपहर 2:00 बजे की लगभग एक अज्ञात युवक मुख्य रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म नंबर 4 में बेहोशी की  हालत में मिला जिसे आरपीएफ पुलिस एवं सफाई कर्मचारी द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुआ अस्पताल में मौजूद लोगों ने गोद में उठाकर उसे कैजुअल्टी तक पहुंचाया । हालाकि  युवक की पहचान अभी तक नही हो पाई है ।और यह बात तो जिला अस्पताल के लिए आम हो चली है हर दिन ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आती हैं। परंतु इनको देखकर भी जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की व्यवस्था होने की बावजूद कि लोगों को उनका लाभ नहीं मिल पा रहा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)