कटनी ।पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में कुठला थाना क्षेत्रान्तर्गत पन्ना तिराहा के पास सघंन वाहन चैकिंग की गई । जिसमें यातायात के नियमों व रेड लाईट का पालन न करने वालो को समझाइस दी गई। आटो एवं ई रिक्शा चालकों , संदिग्धो को भी चैक किया तथा रेड लाईट का पालन करने हेतु हिदायत दी गई । पन्ना तिराहे पर अचानक हुई कुठला पुलिस की इस कार्यवाही से अचानक हड़कम्प मचा गया । यातायात संकेतो का उल्लंघन करने पर वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
