कटनी । मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सत्ता संभालते ही सख्त लहजे में यह आदेश दिया था कि खुले में मांस मुर्गा मछली का विक्रय प्रतिबंध रहेगा। कुछ दिन तो आदेश पर अमल प्रशासनिक अधिकारियों ने कराया। परंतु कुछ समय बीत जाने के बाद आदेश फाइलों में दब कर रह गया है आलम यह है कि एनकेजे थाना क्षेत्र की तिलक कॉलेज मोड सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में शाम होते ही मांस मंडी खुले में सज जाती है। इसी को लेकर शनिवार को क्षेत्र के युवा ज्ञापन देने थाना एनकेजे पहुंचे थाना प्रभारी थाने में उपस्थित नहीं थे तो युवा काफी देर वहां बैठकर इंतजार करते रहे ।जब थाना प्रभारी घंटे तक नहीं पहुंचे तो आक्रोशित युवाओ ने तिलक कॉलेज मोड पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया ।प्रदर्शन लगभग 2 घंटे तक लगातार प्रदर्शन चलता रहा 2 घंटे बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आक्रोश युवाओं से बात की और लिखित आश्वासन देने के बाद युवाओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। युवाओं का कहना था कि पुलिस स्टाफ उसी मार्ग से दिन में दसों बार निकलता है परंतु खुले में बिक रही मांस मुर्गा की दुकान उन्हें नजर नहीं आती या इन्हें देखना नहीं चाहते है नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और खुले में बिक रहे मांस मुर्गा की दुकानों से सनातन के अनुयायियों की धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंच रही है ।ज्ञापन सौंपते हुए युवाओं ने कहा है कि तीन दिन की भीतर अगर यह दुकान बंद नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
