कटनी । कटनी उपनगरीय रोशन नगर क्षेत्र के हनुमान वार्ड में नजूल की भूमि पर अवैध कब्जे से परेशान है क्षेत्रवासी,एस.डी.एम. को लिखित शिकायत सौंपकर की निष्पक्ष जांच की मांग।
प्रशासन द्वारा जिस भूमि को नजूल भूमि घोषित किया गया, उस पर अवैध कब्जे के लगाए जा रहे हैं आरोप। कटनी तहसीलदार बालकृष्ण मिश्रा ने शिकायत पर जांच करवाए जाने की बात कही है,रोशन नगर निवासी भाजपा नेता राजू जयसवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्षद रागनी गुप्ता के पति एवं पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता क्षेत्र में नजूल भूमि में अवैध कब्जा खुद भी कर रहे हैं,और दूसरों से भी करवा रहे हैं।
रोशन नगर निवासी महिला कुसुम देवी का कहना है कि पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता ने मेरे पति की मौत के बाद कोरे सादे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवा कर मेरी जमीन धोखाधड़ी से अपने नाम करवा लिया, जबकि मनोज का जन्म मेरे ही घर में हुआ और मैंने उसे गोद में खिलाया है।
मेरी शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, क्षेत्र में ही रहने वाले उमाशंकर सिंह का कहना है कि पार्षद चुनाव के दौरान मनोज गुप्ता ने जिस नजूल भूमि पर सुलभ कांप्लेक्स बनाने का वादा किया था वहां निजी दुकान खुद बनवाकर कर बेचने के जुगत में लग गया है।