लाठी डंडों से हमला कर युवक को किया लहूलुहान , एनकेजे थाना क्षेत्र के हिरवारा की घटना

Editor National news tv
0



कटनी । एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम हिरवारा कौड़ियां में एक युवक पर अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार  कोल पिता गणपत कोल उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम हिरवारा कौड़ियां थाना Nkj  शहर से अपने गांव जा रहे थे तभी गांव के समीप कुछ बदमाश  तेज  आवाज से डीजे बजाकर कर डांस कर रहे थे ।  बदमाशों ने युवक को रोका और युवक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया ।जिससे युवक पूरी तरह घायल हो गया। जिसे राहगीरों द्वारा आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)