ट्रक से सड़क में गिरा लोहे का भारी भरकम पोल:कार को चपेट में लिया, बाल बाल बचे कार सवार

Editor National news tv
0

 


कटनी । एनकेजे थाना क्षेत्र के जैन कॉलोनी मोड़ के समीप एक ट्रक  लोहे के पोल लेकर जा रहा था । तभी एक पोल ट्रक से सड़क पर गिर गया । नीचे गिरे पोल ने  कार को अपनी चपेट में ले लिया ।गनीमत रही कि पोल कार की सामने की हिस्से में गिरा जिससे कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ । हालांकि कार में  सवार लोग पूर्ण रूप से सुरक्षित है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक एलएनटी के कार्य  में उपयोग होने वाले लोहे के भारी भरकम पोल  को ट्रक पर लोड कर जा रहा था ट्रक की रफ्तार अधिक होने के कारण ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया तो ट्रक में लोड लोहे का पोल  ट्रक से गिरकर सड़क में आ गया।सड़क  में गिरे  पोल ने एक कार  को चपेट में ले लिया जिसमें एक ही परिवार के चार लोग सवार थे । कार में सवार चारों लोग सुरक्षित है । पोल कार के सामने की हिस्से में गिरा है जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो  गई है ।सड़क में पोल गिर जाने से यातयात अवरुद्ध हो गया है । और  काफी संख्या में लोग घंटो   तक जाम में फंसे रहे । घटना की जानकारी राहगीरों ने एन के जे पुलिस को दी ।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोल को सड़क से किनारे करा यातयात सुचारू रूप से चालू कराया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)