यातायात हाईवे सुरक्षा पुलिस ने यातायात जागरूकता अभियान के तहत लोगो से किया जनसंवाद , यातायात नियमों की दी जानकारी

Editor National news tv
0

   कटनी ।नेशनल हाईवे पर आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में जान माल की हानि हो रही है जिसका एक प्रमुख कारण वाहन चालकों में यातायात नियमों की जानकारी का अभाव है । सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से  पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार सम्पूर्ण जिले में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरीया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया  ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी में जनसंवाद का आयोजन किया गया जिसमे चौकी प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से एवं चौकी के स्टाफ ड्राइवर महासंघ के सदस्यों एवं ऑटो चालकों से सड़क सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी। कटनी बड़वारा मार्ग पर चलने वाले कई ऑटो चालकों के पास ऑटो संबंधी दस्तावेज नहीँ हैं  इन ऑटो चालकों से दस्तावेज नही बना पाने का कारण जाना, दस्तावेज बनाने में आने वाली समस्याओं को जाना एवं उसके उपाय ऑटो चालकों को बताए साथ ही उन्हें जल्द से जल्द समस्त दस्तावेज पूर्ण करने की समझाईश दी गयी। 
    सड़क दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण शराब का सेवन कर वाहन चलाना भी है जिसमे न केवल वाहन चालक अपितु अन्य लोगों को भी जान माल का खतरा रहता है अतः चालकों को शराब का सेवन कर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी गयी साथ ही हाईवे पर यातायात दुर्घटना के अन्य कारण बताए गए एवं सड़क दुर्घटना से बचते हुए सुरक्षित आवागमन के उपायों के विषय में जानकारी दी एवं हमेशा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)