कटनी ।पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार खुले में मांस मछली का विक्रय पूरी तरह बंद कराने एवं बिना लाइसेंस मांस मछली के विक्रय पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन पर मंगलवार की शाम एनकेजे थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ मांस ,मछली की दुकानों में पहुंचे ।और उनका लाइसेंस चेक किया । साथ ही दुकानदारों को बिना लाइसेंस के मांस मछली का विक्रय ना करने की हिदायत दी ।साथ ही खुले में मांस मछली का विक्रय प्रतिबंध है ये बताते हुए पुलिस ने दुकानदारों को खुले में मांस मछली का विक्रय ना करने की समझाई देते हुए कहा कि खुले में मांस मछली का विक्रय करते पाए जाने पर उनकी सामग्री जप्त उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
