कटनी। कुम्भ से लौट रही कार को एक तेज रफ्तार टेंकर ने जोरदार टक्कर मार दीं। जिसमे चार लोग क़े घायल होने कि सुचना है। प्राप्त जानकारी क़े अनुसार प्रयागराज मे कुम्भ स्नान करने इनोवा गाड़ी हैदराबाद कि तरफ जा रही थी।तभी कुठला बाईपास क़े समीप एक तेज रफ्तार टेंकर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दीं। जिसमे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हे कुठला पुलिस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया है। जहाँ उनका उपचार जारी है।
