जिला बदर आदेश का उल्लघंन करने वाले आरोपी को एनकेजे पुलिस ने किया गिरफ्तार

Editor National news tv
0

कटनी।  जिला बदर क़े आरोपी को  एनकेजे पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमते पाए जाने  पर गिरफ्तार किया है । जिला बदर का आरोपी जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करते हुए क्षेत्र में घूमता हुआ पाया गया।जिसे पुलिस ने गिरफ्तार क़र न्यायलय क़े समक्ष पेश किया है । पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने फरार आरोपियों, वारंटियों, जिला बदर के आरोपियों पर निगरानी रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया है।  इसी तारतम्य में   एनकेजे थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में एनकेजे  पुलिस द्वारा लगातार भ्रमण कर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। भ्रमण के दौरान मुखविर से सूचना मिली कि थाना एनकेजे अंतर्गत ग्राम कटंगी कला का निवासी राजेश कुमार चौधरी उर्फ अग्गड, कटंगी कला में देखा गया है। प्राप्त सूचना पर कार्रवाई हेतु टीम मौके पर रवाना की गई। जिला बदर के आरोपी राजेश कुमार चौधरी उर्फ अग्गड चौधरी पिता शम्भू चौधरी उम्र 45 साल नि. कटंगीकला थाना एनकेजे कटनी को कटंगीकला में  पाया गया। मौके पर मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14, 223 बीएनएस के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को  न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)