आगामी त्यौहारो क़े मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Editor National news tv
0

कटनी।आगामी  होली व अन्य पर्व/ त्यौहार के मद्देनजर जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में जिला पुलिस बल ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में बुधवार देर शाम पुलिस अधीक्षक रंजन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा सहित शहर के सभी थाना प्रभारियों एवं भारी पुलिस बल के साथ रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस टीम ने निगरानी बदमाशों के ठिकानों पर पहुंचकर उनकी जांच की एवं संवेदनशील इलाकों का भ्रमण कर शांति एवं सुरक्षा का संदेश दिया। एसपी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि होली पर्व के दौरान यदि किसी भी आपराधिक तत्व ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। होली पर्व को देखते हुए जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च करने एवं संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)