ढाबा व दुकान क़े बाहर सड़क मे खडे अव्यवस्तिथ वाहनों को हटवाया, पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ,वाहन सुव्यवस्तिथ तरीके से खड़ा करने कि दीं हिदायत

Editor National news tv
0

 


कटनी।नेशनल  हाईवे 43 पर स्थित गाँव मे सड़क पर ही बस स्टैंड एवं मैन मार्केट होने से अधिक संख्या में बसों का आवागमन लगा रहता है। साथ ही बाजार मे आने जाने वाले आमजन सड़क पर ही बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा कर देते हैं दुकानदार भी सामान दुकान से बाहर सड़क पर रख देते हैं भारी वाहन भी उसी मार्ग से निकलते हैं जिससे नेशनल हाईवे पर मे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। हाईवे पर आवागमन सुगम रखने व सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महोदय  अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन पर यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी  प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से एवं चौकी के स्टाफ द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग के दौरान नेशनल  हाईवे 43 पर स्थित गाँवों में सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों को सड़क से अलग करवाया एवं वाहन चालकों, दुकानदारों एवं आमजन को सुगम यातायात का महत्व बताते हुए यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश दी गयी साथ ही दुकानदारों को यह हिदायत दी गयी कि वे अपना सामान दुकान के अंदर ही रखेंगे सड़क पर नहीं रखेंगे एवं वाहन चालक व आमजन भी सड़क के किनारे खाली जगह पर ही अपने वाहनों को सुव्यवस्थित तरीके से खड़ा करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)