कटनी।माधवनगर पुलिस ने 17 वर्षीय अपहृत नाबालिक बालक को महज आठ दिन के भीतर सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है। करीबन आठ दिन पहले नाबालिक अपहृत बालक उम्र 17 साल निवासी माधवनगर जब घर पर था। तब उसकी माँ ने उसे अधिक मोबाईल चलाने पर डांट दिया।जिससे नाराज होकर उसका लड़का घर से निकल गया । नाबालिक के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट उसके पिता ने थाना पर दर्ज करायी जिस पर थाना माधवनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 118/25 धारा- 137(2) बीएनएस का कायम कर अपहृत की पुलिस निरंतर जिला कटनी एवं सीमावर्ती जिलो के साथ साथ अन्य प्रदेशों में भी लगातार तलाश कर रही थी। अपहृत को टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर दिल्ली से दस्तयाब किया है तथा अपहृत बालक व्दारा अपने कथन में माँ से नाराज होने से बिना बताये घर से चले जाना बताया है। जिसकी प्रारंभिक कार्यवाही बाद पुलिस ने अपहृत को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया।
परिजनों की खुशीः- बालक को सुरक्षित पाकर उसके परिजनो के चेहरे पर राहत और खुसी की मुस्कान लौट आई। बालक के पिता ने पुलिस के प्रयासो की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
