कटनी।एनकेजे थाना क्षेत्र क़े सुरकी मोड़ क़े समीप बस और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे मे बाइक मे सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जुहला यातायात हाइवे सुरक्षा चौकी पुलिस द्वारा 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ इलाज क़े दौरान एक घायल युवक ने दम तोड़ दिया। वही दूसरे की स्तिथि गंभीर बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी क़े अनुसार सोमवार की शाम दो युवक बाइक मे सवार होकर बड़वारा से कटनी की ओर आ रहे थे।तभी सुरकी मोड़ क़े समीप उनकी बाइक और बस की आपस मे टक्कर हो गई। जिससे बाइक मे सवार दो लोग घायल हो गए। सुचना मिलते हि जुहला हाइवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायल युवकों को कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज क़े दौरान एक युवक ने अपना दम तोड़ दिया। तो वही दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Post a Comment
0Comments
3/related/default