रंगनाथ पुलिस ने अपहृत बालक को सकुशल किया दस्तयाब

Editor National news tv
0

 



कटनी।  रंगनाथ  थाना क्षेत्र से 16 वर्ष 6 माह का बालक    लापता था जिसका कोई पता नही चल रहा है। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही टीम को शहर के विभिन्न स्थानो, एंव थाना क्षेत्र, मंदिरो में पता तलाश किया एंव जरिये आरएम के सभी जगह अपह्रत बालक के संबध में पूछताछ की गई । जोकि कड़ी मशक्कतो के बाद पता चला कि उक्त बालक छपरवाह के हनुमान मंदिर में है जिसे दस्तयाब किया जाकर सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया । परिजन तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की तत्परता की सराहना की गई । 

उल्लेखनीय भूमिका-

 थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव , सउनि विनोद चौधरी सउनि बहादुर सिंह, आरक्षक वीरेन्द्र ,अनोज,महिला आरक्षक रुचिका अग्रहरि की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)