चलानी कार्रवाई:यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर काटे 46 वाहनों क़े चालान, यातायात नियमो का पालन करने क़ि दी हिदायत

Editor National news tv
0

 



कटनी।विशेष अभियान के अन्तर्गत यातायात हाईवे सुरक्षा  जुहला बाईपास चौकी पुलिस द्वारा यातायात नियमो का पालन नहीं करने  वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई ।साथ ही यातायात नियमों का पालन करने क़ि दी हिदायत गई।पी.टी.आर.आई. पुलिस मुख्यालय द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में विशेष अभियान के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। इसी तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में में यातायात हाईवे सुरक्षा  जुहला बाईपास चौकी पुलिस  यातायात नियमों की अवहेलना कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन वाहन चेकिंग की गयी जिसमे मुख्यतः बिना एच एस आर पी नंबर प्लेट पाए जाने पर 25 वाहनों, बिना फिटनेस के 03 वाहनों, बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र PUC के 02 वाहनों, बिना हेलमेट लगाए  12 दोपहिया वाहनों एवं अन्य धाराओं में 04 वाहनों, इस प्रकार कुल 46 वाहनों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं में चालानी कार्यवाही कर 26100 रुपये समन शुल्क जमा कराया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)