अवैध प्लाटिंग कर शासन को लगा रहे लाखो की चपत,बेखौफ़ काली कमाई का खेल, खिरहनी क़े खसरा नंबर 554 का मामला

Editor National news tv
0

 




कटनी। शहर व आसपास क़े क्षेत्रो मे  अवैध प्लाटिंग का कारोबार बेखौफ़  हो रहा है।शासन -प्रसाशन क़े सारे नियमों को ताक पर रखकर अधिकारिओ की मिलीभगत से खेत खलियान  को आवासीय  प्लाट क़े रूप मे बिक्री हो रही है।  इन दिनों खिरहनी मे जमीन बिचौलियों की नजर पड़ गई है। जहाँ वो अवैध प्लाटिंग कर लाखो की कमाई करने मे लग गए है । प्राप्त जानकारी क़े अनुसार मुड़वारा नंबर 1 क़े पटवारी हल्का नंबर 41 क़े खसरा नंबर 554 मे अवैध प्लाटिंग की जा रही है।जहाँ जमीन क़े बिचौलिओ द्वारा आम् जनता को कम कीमत मे प्लाट देने का लालच देकर उन्हें अंधेरे मे  रखकर प्लाट का विक्रय किया जा रहा है। नियमों कायदे क़े आभाव की जानकारी मे ग्राहक जमीन बिचौलिओ क़े चंगुल मे फ़स जाते है। और बाद मे उन्हें परेशानिओ का सामना करना पड़ता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)