राजस्व विभाग एवं प्रशासन कि अनदेखी से अवैध प्लाटिंग बेलगाम, काली कमाई का खेल करने कि तैयारी शुरू,मुड़वारा नम्बर-01 क़े खसरा नम्बर 604 का मामला

Editor National news tv
0

 




कटनी। राजस्व विभाग कि उदासीनता एवं प्रशासन कि अनदेखी से अवैध प्लाटिंग बेलगाम है।भूमाफिया बिना भू रूपान्तरण क़े कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर लाखो कि काली कमाई कर शासन को राजस्व कि हानि पहुंचा रहे है।प्राप्त जानकारी क़े अनुसार इन दिनों कुछ जमीन बिचौलिओ ने नई बस्ती क्षेत्र क़े सिद्ध बाबा मंदिर (शम्बू टाकीज क्षेत्र)क़े समीप मुड़बारा तहसील क़े राजस्व निरिक्षक मंडल मुड़वारा -01 क़े पटवारी हल्का नंबर 43 मे मौजूदा खसरा नंबर 604 मे डस्ट से सड़क बनाकर अबैध प्लाटिंग कि तैयारी पूरी कर ली है। जमीन बिचौलिया कृषि भूमि मे अस्थाई सड़क बनाकर आम लोगो को कम कीमत मे प्लाट दिलाने का लालच देना शुरू कर दिया है। नियम कायदो कि जानकारी क़े आभाव मे ग्राहक बिचौलिओ क़े चंगुल मे फस जाते है। और उन्हें बाद मे परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)