कटनी। बीसवी राज्यस्तरीय यूसीमास अबेकस एंड अर्थमेटिक प्रतियोगिता में कटनी के 24 विद्यार्थियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये नगर को गौरवान्वित किया। इंदौर मे आयोजित इस प्रतियोगिता मे राज्य भर से आए 6000 से अधिक छात्रों के बीच मुक़ाबला हुआ।कटनी के यूसीमास अबेकस ऐकेडमी के 24 विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया एवं 8 मिनट में 200 गणित के प्रश्न हल करके प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता मे शहर के प्रतिष्ठित डॉ. राजेश बत्रा के बेटे दियान बत्रा ,समर्थ जैन अंश अग्रहरि, शौर्य प्रताप व कृष्णम महेश्वरी ने ट्राफियाँ जीतीं। सेंटर के अन्य विद्यार्थी अदविका सरावगी,अक्षिता अग्रवाल,देव कनकने,काव्या मोटवानी,निवान ओचानी,रिषिका गुप्ता,सिद्धिमा चौदहा,तनिष्क त्रिपाठी एवं वेदांश शर्मा ने मेरिट स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया।
राज्यस्तरीय यूंसीमास अबेकस एंड अर्थमेटिक प्रतियोगिता मे कटनी क़े विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन,हुए पुरस्कृत
May 02, 2025
0
Tags