कटनी।पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के द्वारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। इसी तारतम्य मे रंगनाथ पुलिस लगातार ईलाका भ्रमण कर रही है। उसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कंचन खदान बरगद के पेड के पास थाना रंगनाथनगर में एक व्यक्ति अवैध रूप से अधिक मात्रा मे शराब बिक्री के लिये खडा है। पुलिस टीम के द्वारा उसे घेराबंदी कर पड़का गया जो उसके पास लिये कार्टून की तलाशी करने प्लेन शराब कुल 90 लीटर मिली । जिसका नाम पूछने पर अपना नाम अभिषेक तिवारी पिता उमाकांत तिवारी उम्र 24 साल निवासी गल्ला मंडी विजय पेट्रोल पंप के पीछे थाना कुठला का बताया ।जिसे हिरासत में लेकर आरोपी के विरूध्द मामला पंजीबध्द कर उसे जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव, सउनि विनोद चौधरी, सउनि बहादुर सिंह, प्र आर अर्जुन तिवारी, प्र.आर. सतीश तिवारी, आरक्षक अमित सिंह, अंकित पटेल, नवल किशोर, शुभम सिंह एवं टीम की सराहनीय भूमिका रही । ।
