गांव -गांव बिक रही अवैध शराब,एनकेजे थाना क्षेत्र मे फल फूल रहा अवैध शराब का कारोबार

Editor National news tv
0

कटनी।एनकेजे थाना क्षेत्र मे शराब का अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है।शराब ठेकेदार क़े द्वारा गांव -गांव शराब पहुंचाई जा रही है।जहाँ तय ठिकानो पर अवैध शराब कि बिक्री खुल्लेआम हो रही है।इधर आबकारी विभाग और एनकेजे पुलिस अनजान बनी बैठी है।अब पता नहीं शराब ठेकदार पर पुलिस और आबकारी विभाग क्यूँ मेहरबान है..? क्या शराब ठेकेदार का पुलिस और आबकारी विभाग से कोई रिश्ता है या बात कुछ और है..?

एनकेजे थाना क्षेत्र क़े गांव- गांव मे बिक रही अवैध शराब क़े ठिकाने एनकेजे पुलिस को छोड़कर हर किसी को नजर आ जाते है। वैसे तो पुलिस को इन अवैध शराब क़े ठिकाने नजर नहीं आतें और ना हि इन पर वह नकेल कसती है। पर अगर कोई शिकबा शिकायत लेके थाने पहुंच जाये तो पहले तो उसकी शिकायत ना लेने का हर सम्भव प्रयास कर लिया जाता है। और अगर शिकायतकर्ता वरिष्ठ अधिकारिओ तक शिकायत लेके पहुंच जाये तो कार्यवाहीं क़े नाम मे औपचारिकता निभा ली जाति है। पर अवैध शराब क़े ठिकानो को आबाद रखा जाता है।


इन जगह मे खुल्लेआम हो रही अवैध शराब कि बिक्री

विश्वसनीय सूत्रों कि माने तो ग्राम सरसवाही, खिरवा, पड़रिया, जुहली, जुहला, देवरा, मड़ई, सुरकी इन गावों मे बेखौफ़ अवैध शराब कि बिक्री हो रही है।


कुछ दिन पूर्व हि अवैध शराब कि बिक्री से परेशान महिलाओ ने थाने मे किया था प्रदर्शन- गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व ग्राम जुहला कि महिलाओ ने अवैध शराब कि बिक्री से तंग आकर थाने पहुंच कर प्रदर्शन करतें हुए अवैध शराब कि बिक्री पर रोक लगाने कि मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। ऐसा नहि है कि महिलाओ कि मांग पर पुलिस ने अवैध शराब कि बिक्री पर कार्यवाही नहीं कि। पूरी शिद्द्त से पुलिस ने कार्यवाही क़े नाम पर औपचारिक निभा ली.। परन्तु अवैध शराब क़े ठिकाने आज भी आबाद है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)