आपरेशन मुस्कान:लापता बालिका को खोज कर पुलिस ने परिवार से मिलाया

Editor National news tv
0








 कटनी।आपरेशन मुस्कान क़े तहत अपहर्त बालिका को रंगनाथ पुलिस ने सकुशल दास्तांयाब किया है। रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा अपहृत बालक / बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। रमेश केवट पिता सेवक राम केवट निवासी पार्षद जीवन चौधरी के घर के पास कावसजी वार्ड थाना रंगनाथनगर कटनी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया कि उसकी 16 वर्षीय बालिका लापता है जिसका कोई पता नही चल रहा है जो मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव ने पुलिस अधीक्षक कटनी के संज्ञान में मामले को लाया जो "आपरेशन मुस्कान" के तहत पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर के द्वारा तुरंत ही टीम को शहर के विभिन्न स्थानो, एंव थाना क्षेत्र, मंदिरो में पता तलाश किया एंव जरिये आरएम के सभी जगह अपह्रत बालिका के संबध में पूछताछ की गई । जोकि कड़ी मशक्कत के बाद अपह्रत बालिका को दस्तयाब किया गया एवं सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया । परिजन तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की तत्परता की सराहना की गई ।

उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव , सउनि बहादुर सिंह, आरक्षक अनोज कोल, महिला आरक्षक रुचिका अग्रहरि।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)