कटनी।शहर में सीवर लाईन कंपनी की घोर लापरवाही से एक आयुध निर्माणी सेवानिवृत्त कर्मचारी की गहरे गड्डे में गिरने से उपचार के दौरान मौत हो गयी।आपको बता दे कि शनिवार दोपहर शहर में सीवर लाईन कार्य मे लापरवाही के चलते एक वृद्ध को अपनी जान गवाना पड़ा।प्राप्त जानकारी के अनुसार भट्टा मोहल्ला निवासी हरिमोहन कोरी 65 वर्षीय बीती रात घर से टहलने के लिये निकले थे उसी समय महाजन टाल के समीप सीवर लाईन के लिये खोदे गये गहरे गडडे में गिर गये। स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें गड्डे के बाहर निकाला और आनन फानन में जिला अस्पताल लेके पहुँचे। जहाँ उनकी उपचार के
दौरान उनकी मौत हो गयी।सीवर लाईंन कंपनी के लापरवाही से समूचे शहर में आमजनता में आक्रोश व्याप्त है।