कटनी।चोरो को पकड़ने मे पुलिस नाकाम साबित हो रही हैँ।चोरो पर ना तो अंकुश लगा पा रही है। और ना पुरानी चोरिओ का खुलासा कर पा रही हैँ।एनकेजे थाना क्षेत्र मे हुई दो अलग अलग स्थानों मे चोरी के मामले मे पुलिस को अभि तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा हैँ।ऐसे मे लोग पुलिस कि कार्य प्राणाली से आहत हैँ।
इन दो स्थानों मे हुई चोरिओ मे पुलिस के हाथ खाली
1.प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 30-04-2025 को एनेकेजे थाना क्षेत्र के साईं पुरम कालोनी मे अज्ञात चोरो के सरकारी स्कूल कि प्राचार्य के घर मे चोरी कि वारदात को अंजाम दिया था।और घर मे रखे सोने चांदी के जेवरात लेकर चम्पत हो गए थे।जिनकी कुल कीमत 80,000 बताई जा रही हैँ।
2 प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 25-04-2025 को एनकेजे थाना क्षेत्र मे ग्राम केवलारी मे अज्ञात चोरो ने एक शादी को घर मे चोरी कि वारदात को अंजाम दिया था। और सोने चांदी के जेवरात लेकर चम्पत हो गए थे।
इनका कहना है
पुलिस प्रयासरत हैँ।पुलिस सभी तथ्यों और पहलुओं पर जांच कर रही हैँ।
.... अनिल यादव
थाना प्रभारी NKJ