कटनी। कोतवाली थाना के बस स्टैंड चौकी क्षेत्र के नदी पार इलाके.मे स्तिथ बर्तन कि दुकान मे एसी मे हुए शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी पार स्तिथ न्यू कृष्णा मेंटल इंद्रास्टीज मे एसी के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग मे धीरे धीरे दुकान का सामान जलकर खाख होने लगा। स्थानीय लोगो ने फायर बिग्रेट को सूचना दी। एक घंटे कि कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया है।
Post a Comment
0Comments
3/related/default