कटनी।शहर कि यातायात व्यवस्था पटरी मे आने का नाम नहीं ले रही है। इसकी एक बड़ी वजह यातायात पुलिस कि सुगम यातायात कि प्रति उदासीनता को माना जा सकता है।शहर कि सड़क और चौराहे दिन भर जाम कि गिरफ्त मे रहते है।जाम मे फसे लोग शहर कि बदहाल व्यवस्था को कोसते नजर आते है।वही बात करे आमजन को सुगम यातायात उपलब्ध कराने वाले जिम्मेदार यातायात विभाग कि तो यातायात पुलिसकर्मी पूरी निष्ठां और ईमानदारी से चलानी कार्यवाही क़े नाम पर गरीब मजदूरों कि जेब मे डाका डालने मे व्यस्त रहते है। यातायात पुलिस क़े द्वारा चलानी कार्यवाही करना यातायात नियमों का पालन कराने क़े लिए अवश्यक है.। परन्तु सुगम यातायात उपलब्ध कराना भी यातायात पुलिस कि जिम्मेदारी है। शहर मे सुभाष चौक, सिल्वर टाकीज रोड, घंटाघर, मिशन चौक, मोहन टाकीज रोड मे हर घण्टे जाम कि स्तिथि निर्मित होती है।लोग जाम से परेशान होते रहते है. पर यातायात पुलिस जाम क्लियर कराते नजर नहीं आती है।
चौक चौराहो मे यातायात पुलिस तैनात -शहर से लगे चौक और चौराहो मे आपको यातायात पुलिस वाहन चैकिंग करते आसानी से नजर आ जाएगी। चलानी कार्यवाही क़े नाम अवैध वसूली क़े आरोप लगना और आमजन से बत्तमीजी करना अब आम बात हो चुकी है। पर वही ज़ब बात शहरवासिओ को सुगम यातायात उपलब्ध कराने कि बात ऑति है तो यातायात पुलिस क़े दर्शन दुर्लभ हो जाते है।
चलानी कार्यवाही क़े नाम पर अवैध बसूली क़े चर्चे -यातायात पुलिस कि चलानी कार्यवाही क़े नाम पर अवैध वसूली क़े चर्चे पुरे शहर मे है.। आये दिन सोशल मीडिया मे कोई ना कोई यातायात पुलिस कि वसूली से परेशान होकर अपना दर्द साँझा करता है। वरिष्ठ अधिकारिओ से शिकायते भी हो होति है परन्तु शिकायतों पर कार्यवाही सिर्फ कागजो मे है। धरातल पर स्तिथि ज्यों क़े त्यों है।
