प्रौढ़ कि हत्या कर टपरे के पीछे फेंक दी लाश, जांच मे जुटी पुलिस

Editor National news tv
0


कटनी।। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेवरी बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर एक टपरे के पीछे गत दिवस लगभग 50 वर्षीय एक व्यक्ति की खून से सनी लाश पाई गई। प्राथमिक जांच के बाद व्यक्ति की हत्या चाकू से गोद कर एवं पत्थर से कुचलकर किए जाने की आशंका जताई जा रही है। जघन्य हत्याकांड को 14 जून से 17 जून के बीच अंजाम दिए जाने की आशंका है। स्लीमनाबाद पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात के संबंध मे जानकारी देते हुए स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया की स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर तेवरी बाईपास कॉकटेल ढाबा के समीप मंगलेश कुशवाहा के टपरे के पीछे किसी व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। सूचना के आधार पर घटनास्थल में पहुंची पुलिस ने टपरे के पीछे से लगभग 40 से 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया। प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे 14 जून से 17 जून के बीच उक्त अज्ञात व्यक्ति की पत्थर से कुचल कर और चाकू से बार कर हत्या की गई हो। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की हत्या के मामले में धारा 103 (1) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)