ट्रांसपोर्ट के बाहर खडे ट्रक से हुई लाखो कि चोरी के मामले मे पुलिस के हाथ खाली

Editor National news tv
0


कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर स्तिथ दौलती देवी धर्मशाला के पास कैलाश ट्रांसपोर्ट मे खड़े ट्रक से हुई लाखो कि चोरी के मामले मे पुलिस के हाथ अभि तक खाली है। पुलिस ना चोरो पर अंकुश लगा पा रही है। ना हि चोरिओ का खुलासा कर पा रही है।गौरतलब हो कि 23 जून को रात्रि लगभग 9 बजे ट्रक ड्राइवर शिवपाल सिंह राजपूत पिता लक्ष्मण सिंह राजपूत उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम अमानगंज जिला पन्ना घंटाघर स्तिथ कैलाश ट्रांसपोर्ट माल लोड करने आये थे। वह गाड़ी को खड़ा कर गाड़ी से उतर कर थोड़ा दूर चले गए। और ज़ब वापस लौटे तो गाड़ी मे रखे 4,36,000 रुपए  गायब थे। घटना कि जानकारी ट्रक ड्राइवर ने तत्काल अपने मलिक को दी और कोतवालीं थाना मे अज्ञात चोरो के खिलाफ शिकायत कि थी।ट्रक ड्राइवर कि शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कि थी। परन्तु अभि तक चोर पुलिस कि पहुंच से दूर है। ऐसे मे लोग पुलिस कि कार्यप्राणाली से आहत है।


इनका कहना है 


एफ. आई. आर दर्ज कर लीं गई है। टीम गठित कर सीसीटीवी कैमरा चेक किये जा रहे है।

            संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)