कटनी । कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। झुमकी ग्राम जा रहे तीन बाइक सवारो को एक तेज रफ्तार ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक युवक का बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे में प्रकाश कोल नामक युवक का हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद स्लीमनाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दो घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।।जहाँ उनका इलाज जारी है।
