बकरीद को लेकर एसपी ने लीं बैठक: पुख्ता कानून-व्यवस्था, सुरक्षा एवं सामाजिक सौहार्द बनाये रखने आवश्यक तैयारियों हेतु दिये निर्देश

Editor National news tv
0


  कटनी। बकरीद पर्व के मद्देनज़र कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुख्ता कानून-व्यवस्था, सुरक्षा एवं सामाजिक सौहार्द बनाये रखने हेतु एसपी ने शहर के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं शहरी क्षेत्र थाना प्रभारियों की बैठक लीं। इस अवसर पर कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा निम्न तैयारियॉ सुनिश्चित करने हेतु निर्देश प्रसारित किये गये :-

शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल की तैनातीः-* सभी प्रमुख मस्जिदों, ईदगाहों, संवेदनशील क्षेत्रों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानीः- सभी संवेदनशील मस्जिदों के आसपास एवं संबंधित क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन कैमरों एवं सीसीटीवी के माध्यम से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे किसी भी अप्रिय गतिविधि पर तत्काल नियंत्रण किया जा सके।

फ्लैग मार्च एवं क्षेत्रीय गश्तः- त्यौहार से पूर्व आज शाम के समय एवं नमाज के दौरान पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च व सतत गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे जनता में सुरक्षा का माहौल बना रहे।

सम्पर्क एवं संवाद बैठकेंः- स्थानीय धर्मगुरुओं, समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ लगातार संवाद स्थापित कर शांति समिति की बैठकें आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि आपसी समन्वय से पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके।

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग :- किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर सख्त निगरानी रखने एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्रवाई करने हेतु सायबर सेल को निर्देशित किया गया। 

यातायात व्यवस्थाः- नमाज के दौरान सुचारु यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्ग चिन्हित किए गए हैं, उन स्थानों पर आवश्यकतानुसार बल लगाने एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया है। 


पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने आम जनता से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें एवं बकरीद पर्व को शांति, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाएँ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)