कटनी में पत्रकार उत्पीड़न के खिलाफ सड़कों पर उतरे पत्रकार, चार घंटे चले धरना प्रदर्शन के उपरांत दोषियों पर हुई कारवाई

Editor National news tv
0

 




कटनी। विगत दिनों कटनी में एक संवेदनशील प्रकरण सीएसपी और तहसीलदार के परिजनों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानकारी मिलने के बाद पत्रकार अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए कवरेज के लिए थाने पहुंचे थे । जहां पुलिस ने दबंगई दिखाते हुए उन्हें न केवल कवरेज से रोका गया बल्कि पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की कर अभद्रता की गई थी। जिसके बाद पत्रकारों में बेहद आक्रोश व्याप्त हो गया और दोषी पुलिस अधिकारियों पर कारवाई की मांग जोर पकड़ने लगी ।


पत्रकारों ने अपने रोष को व्यक्त करते हुए कटनी विधायक संदीप जायसवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा ,इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष एवं स्थानीय सांसद व्ही डी शर्मा को भी संपूर्ण जानकारी देते हुए दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग रखी और सोमवार दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित करते हुए चेतावनी दी गई कि कोई कारवाई न होने की दशा में कटनी के समस्त पत्रकार आंदोलन को विवश होंगे ।


संपूर्ण घटनाक्रम के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सोमवार के 3:00 तक कर कोई कार्यवाही होते ना देख आक्रोशित पत्रकारों ने एकजुटता का परिचय दिया और योजनानुसार शहर के हृदय स्थल सुभाष चौक पर सांकेतिक धरने पर बैठ गए । इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से पत्रकारों को समझाने और मनाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन पत्रकार देर शाम तक धरने पर बैठे रहे । पत्रकार इस बात पर डटे रहे की हमें भरोसा नहीं कार्यवाही चाहिए , पत्रकारों की मांग थी कि दोषी पुलिसकर्मियों पर शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई की जाए। 


पत्रकारों के धरने पर बैठे रहने के दौरान ही देर शाम प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने ट्विटर हैंडल एक्स पर लिखकर कारवाई की जानकारी दी । तब कहीं जाकर पत्रकारों ने संतोष व्यक्त करते हुए अपने आंदोलन को समाप्त किया । मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले कटनी में हुए घटनाक्रम के फल स्वरुप मैंने दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, जांच उपरांत डीएसपी अजाक प्रभात शुक्ला और महिला थाना प्रभारी कटनी मंजू शर्मा को डीजीपी ने उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज के कार्यालय में प्रशासनिक दृष्टि से संबद्ध किया है । उनके विरुद्ध अनुसात्मक करवाई प्रचलन में है । मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद ही पत्रकारों ने राहत की सांस ली और अपने आंदोलन को स्थगित करके धरने को समाप्त किया । पूरे घटनाक्रम के बाद कार्रवाई से संतुष्ट पत्रकारों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव जी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने तत्काल ही उनकी मांग पर एक्शन लेते हुए कार्रवाई की । इसके साथ ही कटनी के समस्त पत्रकारों ने स्थानीय विधायक संदीप जयसवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा जी का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार और पत्रकारों की मांग पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए सीएम मोहन यादव को वस्तु स्थित के अवगत कराया , जिनके प्रयासों के बाद ही कारवाई संभव हो सकी। ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)